जालंधर,(विशाल)- शहर के पीर बोदला बाजार में रविवार को उस समय माहौल गरमा गया, जब सूट वापसी के विवाद में कुछ लोगों के एक दुकान में घुसकर वहां मौजूद कर्मी पर हमला कर दिया। इस दौरान दो दर्जन के करीब लोगों ने दुकान कर्मचारी की जमकर पिटाई की। आसपास के लोगों ने बीच बचाव कर उसकी जान बचाई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा कैद में हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना डिवीजन चार के पीर बोदला बाजार में सूट वापसी के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने सत करतार टेक्सटाइल के कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान दो दर्जन की संख्या में बदमाशों ने कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की और दुकान में तोड़फोड़ की घायल कर्मचारी ने हमलावरों पर दुकान से कैश लूटने का भी आरोप लगाया है।पीड़ित करण शर्मा ने बताया कि बीते शनिवार उनकी दुकान पर सूट लेने आए कुछ ग्राहकों से उनकी कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करा दिया था। लेकिन रविवार सुबह 11:00 बजे के करीब दो दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने उनकी दुकान पर हमला बोल दिया। इस दौरान करण के साथ जमकर मारपीट की गई और बदमाश दुकान से कैश और पीड़ित का मोबाइल फोन भी लूट ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपितों की तलाश में जुट गई है