शहर के सभी फ्लाईओवरों की जांच करेंगे एनआइटी के एक्सपर्ट

जालंधर,(विशाल) –संविधान चौक के बीएमसी फ्लाईओवर की रिटेनिंग वाल खिसकने और एप्रोच रोड में दरार आने के बाद अब शहर के सभी पुलों की तकनीकी जांच करवाई जाएगी। नगर निगम ने पुलों की जांच के लिए एनआइटी को पत्र लिखा है। निगम कमिश्नर करनेश शर्मा ने कहा कि एनआइटी की एक्सपर्ट टीम की तरफ से अभी जांच का शेडयूल नहीं आया है। जांच के बाद मरम्मत करवाई जाएगी। बीएमसी फ्लाईओवर में दरार आने के बाद निगम कमिश्नर ने बीएंडआर टीम से निगम की हद में आते खालसा कालेज फ्लाईओवर, डीएवी और मकसूदां फ्लाईओवर की जांच करवाई थी और अब एनआइटी एक्सपर्ट से जांच करवाएंगे। निगम कमिश्नर ने कहा कि पुलों पर लोगों की आवाजाही सुरक्षित रखने के लिए निगम उनकी मरम्मत भी करवाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *