जालंधर,(विशाल) –महानगर के सिटी रेलवे स्टेशन की इमारत को विहंगम बनाने के लिए जालंधर के इतिहास के मुताबिक अब उसे बदला जाएगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इसके लिए अलग से फंड भी मुहैया करवाया जाएगा। सांसद चौधरी संतोख सिंह ने इस संबंध में रेलवे के फिरोजपुर मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल को डिजाइन तैयार कराने को कहा है। संतोख सिंह ने कहा है कि मौजूदा समय में स्टेशन की इमारत छोटी है और दूर से दिखाई नहीं देती है। उसी कारण उसे सुल्तानपुर लोधी की तर्ज पर जालंधर के इतिहास के मुताबिक विहंगम बनाने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल यह तय नहीं किया गया कि क्या बाहर से पूरी इमारत को तोड़कर नया बना जाएगा या इसे री-डिजाइन किया जाएगा लेकिन इतना जरूर तय है कि आने वाले समय में यह इमारत अपनी अलग छठा पेश करेगी। सांसद चौधरी संतोख सिंह शुक्रवार को जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में तैयार किए गए ध्वज वाटिका क्षेत्र का शुभारंभ करने पहुुंचे थे। वहां सुंदर पार्क व अलग-अलग पार्किंग क्षेत्र तैयार करवाए गए हैं। बता दें कि जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिग एरिया का जीर्णोद्धार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करवाया जा रहा है। उसके लिए रेलवे को 6.28 करोड़ का फंड ट्रांसफर किया गया है। एक्सेलेटर की सुविधा मिलेगीध्वज वाटिका शुभारंभ से पहले डीआरएम ने सांसद को सर्कुलेटिग एरिया का नक्शा भी दिखाया और बताया कि किस तरह से यात्रियों के लिए नया डिजाइन लाभान्वित होगा। उन्होंने बताया कि यात्रियों को स्टेशन में प्रवेश करने से पहले ही पूरी जानकारी मिल जाएगी कि उन्हें अपने प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए इस तरफ से जाना होगा। फुटओवरब्रिज व एक्सेलेटर का निर्माण होने के बाद यात्री आसानी से लाइनपार के प्लेटफार्म पर भी पहुंच सकेंगे। छावनी रेलवे स्टेशन को भी मिलेंगी सुविधाएं
सांसद ने डीआरएम से कहा कि छावनी रेलवे स्टेशन भी महानगर के लिए महत्वपूर्ण है। वहां सुविधाएं देने एवं परिसर का जीर्णोद्धार करने के लिए तत्काल योजना तैयार की जाए।सांसद चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि अतिशीघ्र जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन को दूसरी एंट्री भी मुहैया करवाई जा रही है। काजी मंडी की तरफ से भी सिटी रेलवे स्टेशन के लिए एक गेट उपलब्ध करवाया जाएगा। इससे सिटी रेलवे स्टेशन की तरफ आने वाले रास्तों पर आज कुछ कम हो सकेगा और शहर के अन्य इसे के लोग आसानी से रेलवे स्टेशन तक पहुंच पाएंगे।