जालंधर,(विशाल)- पंजाब सरकार पर विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे ना करने का आरोप लगाते हुए अकाली दल ने पूरे पंजाब में विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया सोमवार को जालंधर में मॉडल टाउन, गुरु नानक मिशन चौक, रेरू पिंड, कंपनी बाग चौक में अकाली दल के कार्यकर्ता धरने पर बैठकर कैप्टन सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया शहर के कंपनी बाग चौक में अकाली दल के वरिष्ठ उप प्रधान चंदन ग्रेवाल के नेतृत्व में धरना लगाया गया यहां पर सीनियर नेता इकबाल सिंह, चरणजीत सिंह मक्कड़ भी मौजूद रहे। चंदन ग्रेवाल ने कहा कि 4 साल पहले जो वादे पूरे किए गए थे, वे अब तक पूरे नहीं हुए हैं। किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है। पंजाब सरकार नशा खत्म नहीं कर पाई है। रेत माफिया माफिया इस समय पंजाब में हावी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अब एक साल से भी कम समय रह गया है। जनता इन सभी का जवाब मांगेगी और चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी।