सिविल अस्पताल को कोरोना केयर अस्पताल में तब्दील करने के बाद पर्ची कटवाने को लेकर परेशान हुए मरीज व उनके परिजन

जालंधर,(विशाल)- यहां सिविल अस्पताल को कोरोना केयर अस्पताल में तब्दील करने के बाद सोमवार से ओपीडी ईएसआई अस्पताल में शुरू की गई। हालांकि पहले दिन ही भारी अव्यवस्था देखने को मिली। सोमवार को नई प्रक्रिया लागू होते ही सिस्टम गड़बड़ा गया और मरीजों और उनके रिश्तेदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़। इस बीच कोरोना से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं।सिविल अस्पताल में सुबह 9:00 बजे से ही पर्चियां बनवाने वालों की लंबी लाइनें लग गईं। अस्पताल के स्टाफ ने लोगों को काफी समझाया कि ओपीडी ईएसआई अस्पताल में होनी है। वहीं पर्चियां कटवाएं लेकिन लोग नहीं समझे और मौके पर गहमागहमी का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद सिविल अस्पताल में ओपीडी बंद होने के बावजूद पर्चियां बनाई गईं लेकिन मरीजों को डॉक्टर की सलाह लेने व इलाज करवाने के लिए ईएसआई अस्पताल में जाना पड़ा। कुछ सुविधाएं सिविल अस्पताल में भी मुहैया करवाई जा रही हैं। मरीजों को डॉक्टरों से जांच करवाने के बाद टेस्ट और एक्स-रे करवाने के लिए वापस सिविल अस्पताल आना पड़ रहा है। कई लोगों को इधर-उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है।उधर, ईएसआई अस्पताल में भी पर्चियां बनाने वालों की लंबी लाइन लगी रही। वहां भीड़ होने की वजह से लोगों में काफी गहमागहमी रही। वहीं, ओपीडी ब्लॉक छोटा होने की वजह से मरीजों की संख्या बढ़ने से कोरोना वायरस से बचाव के नियमों की धज्जियां उड़ गईं। लोगों के बीच शारीरिक दूरी नहीं दिखी। मौके पर सैनिटाइजर की व्यवस्था भी नहीं थी।सिविल अस्पताल की मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. परमिंदर कौर का कहना है कि समस्या का समाधान करने के लिए एसएमओज की ड्यूटी लगा दी गई है। समाधान किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *