जालंधर,(विशाल)- डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी को सिविल अस्पताल में कोविड -19 टीके की दूसरी ख़ुराक ली। टीकाकरण के बाद डिप्टी कमिश्नर ने सिविल सर्जन दफ़्तर में स्वास्थ्य आधिकारियों के साथ बैठक भी की। डिप्टी कमिश्नर ने बुज़ुर्गों और 45 साल या इस से अधिक उम्र के सह -रोगों वाले व्यक्तियों को वायरस के बुरे प्रभावों से बचाव के लिए टीकाकरण करवाने के लिए कहा। उन्होनें लोगों को टीके संबंधी अफ़वाहों का शिकार न होने की अपील करते हुए कहा कि यह पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावशाली है। बता दें कि डिप्टी कमिश्नर की तरफ से लगभग 28 दिन पहले टीके की पहली ख़ुराक ली गई थी और आज दूसरी ख़ुराक लेने के लिए वह शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल में स्थित सैशन साइट में पहुँचे थे। इस दौरान श्री थोरी ने स्वास्थ्य आधिकारियों को जिले भर की सभी सैशन साईटों पर कोविड उचित व्यवहार को कायम रखने के इलावा सुचारू ढंग से टीकाकरण को यकीनी बनाने के लिए कहा। उन्होनें साफ तौर पर कहा कि इस महत्वपूर्ण काम में किसी प्रकार की ढील सहन नहीं होनी चाहिए। इस लिए सभी अधिकारी टीकाकरण के इस काम को पूरी तनहेदी से करने को प्राथमिकता दे। डिप्टी कमिश्नर ने हैल्थ केयर संस्थानों में लैवल -2 और लैवल -3 के मरीज़ों के लिए बैंडों की उपलब्धता का जायज़ा भी लिया और आधिकारियों को यह यकीनी बनाने के आदेश दिए कि यह बैड विशेषकर सक्रंमण के नए मामलों में वृद्धि होने पर 24 घंटे उपलब्ध हो।डिप्टी कमिश्नर ने महामारी दौरान हैल्थ केयर वरकरों और फ्रंट लाईन वरकरों की तरफ से निभाई सेवाओं की प्रशंसा की और आने वाले समय में भी उनको इसी भावना को कायम रखने के लिए उत्साहित किया। डिप्टी कमिश्नर को जानकारी देते हुए बताया गया कि जिले में कोविड -19 टीको के बुरे प्रभावों का कोई मामला सामने नहीं आया है, और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उन सभी लाभपातरियों, जिनको टीके की ख़ुराक दी गई थी, की 24 घंटे निगरानी को यकीनी बनाया जा रहा है। ज़िला टीकाकरण अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि टीकाकरण की सुविधा कई अस्पतालों में उपलब्ध है और जल्दी ही जिले के सभी सरकारी और सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों में शुरू कर दी जायेगी। इस अवसर पर दूसरो के इलावा सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह, मैडीकल सुपरडैंट परमिन्दर कौर और ज़िला टीकाकरण अधिकारी राकेश कुमार मौजूद थे।