जालंधर,(विशाल),श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर बूटा मंडी से लेकर नकोदर रोड तक पिछले तीन दिन से जारी मेला रविवार को सिमट गया। कोरोना और गर्मी के बावजूद जिले भर से खरीदारों की आमद तीन दिन लगातार जारी रही। मेले में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाने वालों ने करीब 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि कोरोना महामारी के कारण इस बार एनआरआइ की कमी जरूर खली, जिसका असर कारोबार पर भी पड़ा।हालांकि, नगर निगम की ओर से यहां से किसी तरह की वसूली न करना स्टाल लगाने वालों के लिए राहत भरा रहा। यह पहला अवसर है जब श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा छू गया था। इससे पूर्व फरवरी में मनाए जाते प्रकाशोत्सव व मेले के दौरान मौसम ठंडा रहता है। यहां आने वाले श्रद्धालु स्वेटर, जैकेट तथा शाल में लिपटे नजर आते थे। इस बार ऐसा नहीं है।श्री गुरु रविदास जी के प्रकाशोत्सव को लेकर 25 फरवरी से ही बूटा मंडी को जाते लगभग सभी मार्ग बंद कर दिए गए थे। रूट डायवर्ट करने के दौरान नकोदर रोड, माडल हाउस, गुरु तेग बहादुर नगर, माडल टाउन व लिक रोड सहित अधिकतर मार्गो पर बेरिकेड्स लगाए गए थे। रविवार को तीसरे दिन मेला सिमट जाने के साथ ही मार्ग खोल दिए गए हैं। कुछ रास्तों पर सोमवार को भी दुकानें सजी होने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना जरूर करना पड़ सकता है।