जालंधर,(विशाल) – जालंधर में अभी तक आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना के 3 लाख 68 हजार 720 कार्ड बनाए जा चुके है। जिले में स्वास्थ्य संस्थानों, कामन सर्विस सेंटर व सेवा केंद्रों के अलावा कैंप लगाकर रोजाना औसत 4500 कार्ड बनाए जा रहे है। कार्ड पर लाभार्थी पांच लाख रुपये तक कैशलेस उपचार करवा सकते है। डीसी घनश्याम थोरी ने बताया कि इस मुहिम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है। जरूरी निर्देश जारी करके अधिकारियों को इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी 13 सरकारी स्वास्थ्य व 56 निजी अस्पतालों को सूचीबद्ध किया गया है। इसके लिए राशन कार्ड धारक, निर्माण कामगार, छोटे व्यापारी, पत्रकार व जे-फार्म होल्डर किसान योग्य है। उधर जंडूसिघा में किया जागरूक, वैन जाएगी 32 गांवों मेंसेहत व परिवार भलाई विभाग पंजाब व सिविल सर्जन जालंधर डा. बलवंत सिंह व सीएचसी आदमपुर के एसएमओ डा. रीमा गोगिया के दिशानिर्देशों पर सरबत सेहत बीमा योजना वैन शुक्रवार को जंडूसिघा पहुंची। इस दौरान ब्लाक एजुकेशन असीम शर्मा ने लोगों को इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ लेने को प्रेरित किया। कहा कि यह वैन आदमपुर के 32 गांवों में 27 फरवरी तक प्रचार करेगी। इस मौके पर एसआई प्रदीप कुमार, हेल्थ वर्कर अमनदीप, मुनीष कुमार, सरोज बाला, मीना, गुरिदर, सुरिदर कौर, प्रीतम व अन्य मौजूद थे।