जालंधर,(विशाल) आयुष्मान भारत-सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना अधीन सौ प्रतिशत योग्य लाभपातरियों को कवर करने के लिए शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत प्रशासन ने खुराक और सिविल स्पलाइज विभाग की तरफ से राशन की बांट करने पर आयुष्मान भारत-सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के योग्य लाभपातरियों के ई-हैल्थ कार्ड बनाने शुरू कर दिए है।इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि खुराक और सिविल स्पलाइज विभाग की तरफ से आज वार्ड-52 जालंधर, भोगपुर, गांव खुरला किंगरा और गढ़ा सहित और अलग -अलग स्थानों पर राशन की बांट दौरान आयुष्मान टीम ने बीमा योजना के योग्य लाभपात्रियों के ई-हैल्थ कार्ड जारी किए। उन्होंने बताया कि राशन बांट के समय ई हैल्थ कार्ड जारी करने के इलावा अन्य स्थानों पर विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं जिससे कोई भी योग्य लाभपातरी इस योजना का लाभ लेने से न रह सके। उन्होंने बताया कि जिले के टाईप -1 सेवा केन्द्रों और सभी 26 टाईप -2 सेवा केन्द्रों में ई -कार्ड बनाने की सेवाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं और 26 फरवरी से टाईप -3 श्रेणी के बाकी 6 सेवा केन्द्रों में भी शुरू हो जाएंगी। उन्होनें बताया कि जिले भर की मार्केट समितियों में जे-फार्म धारक किसानों के लिए विशेष कैंप स्थापित किए गए हैं। थोरी ने बताया कि योजना के लाभ के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए एक मोबाईल जागरूकता वैन की भी शुरुआत की गई है, जो कि 200 के करीब शहरी और ग्रामीण स्थानों पर जाएगी। उन्होनें बताया कि जागरूकता सामग्री बांटने के इलावा इस वैन में लगी एल.ई.डी. स्क्रीन पर जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जाएंगे