जालंधर,(विशाल )- आयुष्मान भारत सरबत स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ सम्बन्धित लोगों को जागरूक करने के लिए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी के दिशा -निरदेशों पर आज एक मोबाईल जागरूकता वैन की शुरुआत की गई है।
इस बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने बताया कि जागरूकता वैन अगले 30 दिनों में 200 के करीब शहरी और ग्रामीण स्थानों पर जायेगी। उन्होनें कहा कि जागरूकता सामग्री बाँटने के इलावा इस वैन में लगी एल.ई.डी. स्करीन पर जागरूकता संदेश प्रदर्शित किये जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला प्रशासन की तरफ से इस महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत सौ प्रतिशत जनसंख्या को कवर करने को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होनें कहा कि योजना अधीन जालंधर की सभी 13 सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और सूचीबद्ध प्राईवेट अस्पतालों मंश 5 लाख रुपए तक के कैशलैस इलाज की सुविधा दी जाती है। जिलाधीश कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पहले ही जे फारम धारक किसानों, पीले कार्ड धारकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों और छोटे व्यापारियों को यह सुविधा दे कर अपना दायरा बडा चुकी है। उन्होनें लोगों को इस योजना अधीन अपना नाम दर्ज करवाने के लिए सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों, सेवा केन्द्रों और सीएससी में अपना आधार कार्ड साथ ले कर आने की अपील की। मैडीकल सुपरडैंट डा. परमिन्दर कौर ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि यह वैन अगले 30 दिनों (20 फरवरी से 21 मार्च, 2021) तक पूरे जिले को कवर करेगी। उन्होनें कहा कि इस योजना के लाभ के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मोबाईल वैन की तरफ से समूह विकास ब्लाकों और शहरी क्षेत्रों का दौरा किया जायेगा। इस अवसर पर डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा. ज्योति शर्मा, एसएमओ अशोक थापर, डा. गुऱमीत लाल, डा. मुकेश वर्मा और कई मौजूद थे