जालंधर,(विशाल ) कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस को बसों और ट्रेनों में नजरअंदाज होते देख यही अंदाजा लगाया जा तीव्र गति से दोबारा बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मध्य बसों और ट्रेनों में सफर के दौरान यात्रियों को सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करवाने के लिए अब कोई कवायद होती नजर नहीं आ रही है। बस अथवा ट्रेन में सवार होते यात्रियों का शारीरिक तापमान चेक नहीं किया जा रहा है। सैनिटाइजर भी अब बीते जमाने की बात हो चुकी है और लगभग 90 फीसद यात्री बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं। बसों में पहले यह सुनिश्चित किया गया था कि जो यात्री मास्क नहीं पहने होंगे। उन्हें बस में सवार ही नहीं करवाया जाएगा, लेकिन अब ऐसा कुछ भी नहीं है। यात्री तो दूर स्टाफ भी बिना मास्क के ही नजर आ रहा है।बस स्टैंड अथवा रेलवे स्टेशन परिसर में भी शारीरिक दूरी की धज्जियां साफ उड़ती देखी जा सकती हैं। यात्री प्रबंधन की तरफ से लगाई गई कुर्सियों के ऊपर बेहद करीब बैठे रहते हैं।इस बारे में पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने कहा कि करोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइंस का पूरा पालन करवाया जाएगा। अगर स्टाफ कोई लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।