जालंधरं- (विशाल) –सिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में वीरवार रात को पहुंची नौ सिद्ध शाक्तिपीठों से पावन ज्योति 19 फरवरी को शहर से रवाना हो गई। यह पावन ज्योति 28 फरवरी को कपूरथला में होने वाले धार्मिक समारोह को लेकर स्थापित की जाएंगी। इससे पहले मां ब्रजेश्वरी, मां शीतला देवी, मां नयना देवी, मां मनसा देवी, मां बगलामुखी, मां चामुंडा देवी, मां ज्वाला देवी, मां महाकाली व मां वैष्णों देवी से लाई गई पावन ज्योति का दीदार करने के लिए जिले भर से श्रद्धालु उमड़ पड़े।इसके बाद शोभायात्रा के रूप में मां की पावन ज्योति शहर से रवाना की गई। इस दौरान संकीर्तन मंडली के सदस्यों ने मां की महिमा का गुणगान किया। इस दौरान श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के महासचिव राजेश विज बताते हैं कि भक्तों की आस्था को देखते हुए इन पावन ज्योतियों को राम हाल में स्थापित किया गया था। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर टांडा अड्डा, माई हीरां गेट, सर्कुलर रोड, पटेल चौक, हरनामदासपुरा व कपूरथला चौक से होते हुए रवाना हुई