जालंधर रेलवे स्टेशन के बाहर लगाया गया कैंप, मजूदर लोगों को समझाई गई तकनीक

जालंधर,(विशाल) –रेलवे स्टेशन के बाहर कोशिश चैरिटेबल सोसाइटी की तरफ़ से एक मेडिकल कैम्प रिक्शा और ऑटो चालकों के लिए लगाया गया।इसमें उन्हें कॉर्डियॉक अरेस्ट के समय दिल की धड़कन फिर से शुरू करने की तकनीक की जानकारी दे गई। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा।कोशिश चैरिटबल सोसाइटी की तरफ से स्टेशन के बाहर डॉक्टरों औए पुलिस की मदद से रिक्शा और ऑटो चालकों के लिए एक मेडिकल कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में उन्हें कार्डियक अरेस्ट के समय दी जाने वाली सीपीआर तकनीक के बारे में बताया गया ।डॉक्टर्स ने डमी की मदद से सीपीआर तकनीक के बारे लाइव प्रदर्शन किया।सिविल हॉस्पिटल से आये डॉ. पीयूष ने बताया कि सीपी आर तकनीक के बारे इन लोगों को प्रदर्शन करके दिखाया गया है और इनसे भी करवाया गया है जिस से ये लोग इमरजेंसी के मौके कीमती जानें बचा सकते हैं। पुलिस प्रशासन ने भी इस कैम्प में सहयोग दिया और ऐस पी गगनेश खुद मौके पर मौजूद रहे।इस तकनीक से निश्चय ही एक भी जान बच जाए तो समाज के लिए बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *