जालंधर,(विशाल) कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने को लेकर जालंधर के फार्मासिस्ट आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में उन्होंने भी फ्रंटलाइन वारियर के रूप में जंग लड़ी है। अब वे कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए तैयार हैं। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन (पंजाब) की जिला कपूरथला और जालंधर की कार्यकारिणी की बैठक में सदस्याें ने यह बात कही। विशेष बैठक चेयरमैन एसपीएस खुराना की अध्यक्षता में हुई। खुराना ने बताया कि हाल में केंद्र सरकार ने काेराेना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण शुरु किया है। इसके लिए सभी काे जागरुक करना उनकी एसोसिएशन की प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए सभी जिलों के सदस्याें की टीमें अपना दायित्व निभाएंगी। काेरोना काल में फार्मासिस्ट ने प्रथम पंक्ति में रहकर लोगों की सेवा की है। अब वे भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं।उन्हाेंने कहा कि संकट में सभी फार्मासिस्टों ने हेल्थ वर्कर की तरह काम किया है। फार्मासिस्ट ने अपनी दवाई की दुकानें काेरोना काल में खोले रखीं और लोगों को घर-घर दवाई पहुंचा कर मानवता की सेवा की है। जल्द एसोसिएशन सभी फार्मासिस्टाें की डिटेल भर कर सरकार काे देगी ताकि टीकाकरण के लिए डॉक्टर और नर्सों की तरह फ्रंट वारियर रहे फार्मासिस्ट की वैक्सीनेशन हो सके। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन हरविंदर कमल, कमल कांत कालिया, अमित गुप्ता, विपन कुमार, चारुल मढ़िया, विनित गाबा, नरिंदर कुमार, दीपक उप्पल, तनवीर सिंह व अन्य कार्यकारी सदस्य शामिल थे।