जालंधर,(विशाल) -महानगर में बुधवार को वाल्मीकि टाइगर फोर्स कमेटी ने संविधान रैली निकालकर लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। रैली रेलवे रोड से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए संपन्न हुई। इसमें कमेटी के सदस्य बैनर व झंडे लेकर शामिल हुए। उन्होंने हाथ में तिरंगा भी थामा हुआ थी। मोटरसाइकिलों पर निकाली गई रैली के दौरान सदस्यों ने जय भीम जय संविधान के जयघोष भी लगाए। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय खोसला ने इसका नेतृ्त्व किया। उन्होंने बताया कि रैली के दौरान लोगों को पंफलेट वितरित करके उनके संवैधानिक अधिकारों को लेकर जागरूक होने का आह्वान किया गया।उन्होंने कहा कि एससी/बीसी स्टूडेंट्स को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि दिलाने के लिए संस्था लगातार संघर्ष कर रही है। इस योजना में हुआ घोटाला निंदनीय है। पंजाब सरकार को इसकी जांच करके दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संविधान में एससी/बीसी वर्ग के लिए जो प्रावधान तथा सुविधाएं तय की गई हैं, उसे हासिल करने के लिए उन्हें कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।इस दौरान विभिन्न संस्थाओं ने रैली का स्वागत किया। संविधान बचाओ रैली में संस्था के प्रधान विकी चिदा, सचिव डिंपल गिल, महासचिव राजकुमार गिल, ऋषि कुमार, राकेश संधू, रमेश संधू, राजीव लूथरा तथा सदस्य मौजूद थे