जालंधर,(विशाल ) बस्ती दानिशमंदा से घर से भागे बच्चे को पुलिस ने १२ घंटे के अंदर तलाश कर स्वजनों को सौंप दिया है। बच्चे को सही-सलामत देखकर माता-पिता की जान में जान आ गई है। सभी ने दिल खोलकर पुलिस का शुक्रिया अदा किया है। एसएचओ रविंदर कुमार ने बताया कि उन्हें मंगलवार रात शिकायत मिली थी। इसके बाद इंटरनेट मीडिया और वाट्सअप के जरिए बच्चे की फोटो वायरल कर दी गई थी।बता दें कि गणतंत्र दिवस पर पतंग उड़ाने को लेकर लसुड़ी मोहल्ले से आठ वर्षीय वंश जैन को मां किरण ने डांट दिया था। इसके बाद वह बिना किसी को कुछ बताए कहीं चला गया था। मंगलवार को दिन भर मा-पिता उसे आसपास और रिश्तेदारों के घर तलाशते रहे लेकिन वह नहीं मिला। इसके बाद रात को उन्होंने पुलिस में शिकायत दी थी। बेटे के गुम होने के बाद से मां किरण के आंसू रुख ही नहीं रहे थे। अब उसे सामने पाकर भी वह पुलिस का शुक्रिया अदा करते थक नहीं रही थी। किरण ने कहा कि उन्होंने रात में पुलिस को शिकायत दी थी। उसके बाद चंद घंटों में ही पुलिस ने बेटे को तलाश निकाला।वंश के पिता चंद्र शेखर जैन ने बताया कि बेटे अंश को उसकी मां ने पतंग उड़ाने पर डांटा था क्योंकि वह उस समय वह काम पर जा रही थी। उसने यही कहा था कि पतंग रविवार को उड़ा ले। इतने में वह पतंग लेकर घर से बाहर चला गया। बाद में सभी ने आस-पास तलाशा पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। इससे पहले भी वह एक चला गया था पर शाम तक वापस आ गया था। मंगलवार रात तक जब वह वापस नहीं आया तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दी थी