जालंधर,(विशाल)-26 जनवरी को गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम, जालंधर में ज़िला स्तर पर मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस से सम्बन्धित कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख़ता प्रबंध किये गए हैं।पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने गुरू गोबिन्द सिंह स्टेडियम जालंधर में सुरक्षा सम्बन्धित पुख़ता प्रबंधों को अंतिम रूप देते बताया गया कि जालंधर कमिशनरेट पुलिस की तरफ से समागम को सुचारू ढंग के साथ मनाने के लिए शहर में सुरक्षा के पुख़ता इंतज़ाम किये गए हैं।भुल्लर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही बढ़ा दी गई है और समागम वाले सथान के आस पास के सभी क्षेत्र को पुलिस द्वारा पूरी तरह घेरा हुआ है।पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि गणतंत्र दिवस के जशन के मद्देनज़र सख़्त निगरानी रखने के लिए लगभग 1000 पुलिस अधिकारी /कर्मचारी तैनात किये गए हैं। उन्होंने बताया कि समागम वाले स्थान और आस -पास सुरक्षा के मद्देनज़र सी.सी.टी.वी.कैमरे लगाए गए हैं। इस के इलावा शहर में किसी भी तरह की ग़ैर सामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए सुरक्षा बढा दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि शहर में 24 घंटे सुरक्षा प्रबंधों पर नज़र रखने के लिए पुलिस की गश्ती पार्टियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आधिकारियों को शहर में अमन कानून की स्थिति को बरकरार रखने के लिए रात के समय विशेष चैकिंग करने के निर्देश जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि स्टेडियम में हर स्थिति पर नज़र रखने के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। भुल्लर ने आगे बताया कि फायर फाइटिंग और मैडीकल टीमें तैनात करने के इलावा स्टेडियम के आस -पास और आस-पास बाकायदा एंटी -सैबोटेज़ चैकिंग की जा रही है। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में सीनियर आधिकारियों के साथ मीटिंग भी की और ज़मीनी स्तर पर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया। उन्होंने इस मेगा समागम को सुचारू ढंग से चलाने के लिए आधिकारियों /कर्मचारियों को ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेने वाले जालंधर कमिशनरेट पुलिस की टुकड़ी के पुलिस मुलाजिमों के साथ भी बातचीत की। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर पुलिस गुरमीत सिंह, अरुण सैनी और अन्य भी मौजूद थे।