जालंधर,(विशाल)-कोविड-19 काल के 10 महीने बाद आखिरकार वीरवार को कॉलेज खुल गए। इस दौरान कॉलेज में शारीरिक दूरी काे लेकर मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्राें को कॉलेज में प्रवेश दियाी गया । पहले दिन के मुकाबले विद्यार्थियों की संख्या भले कम रही मगर ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन क्लास भी एक साथ जारी रही। प्रत्येक के लिए मास्क अनिवार्य किया गया था फिर चाहे वह स्टूडेंट हो या शिक्षक व फैकल्टी मेंबर।पढ़ाई के लिए सुरक्षित माहौल बना रहे इसलिए सीटिंग अरेंजमेंट भी उसी हिसाब से किया गया था। कॉलेजों की क्लासों के बाहर सैनिटाइजर स्टैंड भी लगाए गए थे हालांकि स्टूडेंट्स की तरफ से अपने-अपने सैनिटाइजर भी लाए गए थे।