जालंधर,(विशाल)- सर्दी के बीच शहर के लोगों में गर्म स्लीपर्स पहनाने का क्रेज बढ़ गया है इसी कारन मार्केट में कई वरायटी में चप्पलों की डिजाइनें उपलब्ध हैं। सर्दियां शुरू होते ही बाजार में गर्म कपड़ों, टोपी और जूतों की डिजाइनों डिमांड होने लगती है। वही अब बाज़ारो में कपड़ो के साथ-साथ घर में पहनने के लिए गर्म चप्पल मार्केट में उपलब्ध हैं। खूबसूरत डिजाइन की इन स्लीपर्स को फूलों की आकार में बनाकर आकर्षक रूप दिया गया है। इनकी खरीदारी ज्यादातर महिलाएं बच्चों के लिए कर रही हैं। इनकी कीमत 200 से लेकर 1500 रुपये तक है।गर्म स्लीपर्स खासकर सर्दियों में घर में पहनने के लिए ही बनाए जाते हैं। इनमें फैब्रिक मेड और सिंथेटिक मेड स्लीपर्स दोनों शामिल हैं। इन्हें पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के लिए अलग-अलग तरीके से तैयार किया जाता है। पुरुषों के लिए काले और नीले रंग में साधारण तरीके स्लीपर्स बनाई जाती हैं। वहीं, लेडीज और बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के जानवर व फूलों की आकार में इन्हें तैयार किया जाता है। इन्हें वह आसानी से घर में पहनते हैं। कुछ बाहर जाते समय भी जूते की जगह वार्म स्लीपर्स का ही उपयोग कर रहे हैं।
वही फुटवियर की दुकान चलने वाले मनीपाल बताते हैं कि उनके पास ज्यादातर महिलाएं फूलों के आकार वाली वार्म स्लीपर्स की डिमांड लेकर आती हैं। बच्चों के लिए भी अलग-अलग जानवरों की शेप में स्लीपर्स खूब पसंद की जाती हैं। इनकी कीमत 250 से लेकर 500 रुपये तक है