जालंधर,(विशाल)- मकसूदां सब्जी मंडी को मंडी के पीछे बनी जगह पर मार्केट कमेटी द्वारा शैड तैयार करके यहां पर इन्हें शिफ्ट कर दिया गया है।विभाग द्वारा यहां पर फड़ी लगाने वाले दुकानदारों से तीन हजार रुपए प्रति माह फीस ली जाएगी।इसके लिए विभाग द्वारा सोमवार को ड्रा निकाले गए थे। मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजकुमार अरोड़ा ने पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए आखिरकार इस प्रोजेक्ट को पूरा करवा दिया है। इस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि फड़ी वालों को लाइटिंग, शौचालय व पेयजल सहित तमाम तरह की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मंडी में किसी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगले प्रोजेक्ट के तहत मकसूदा मंडी में कूड़े से खाद बनाने का प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए योजना पर काम शुरू कर दिया गया है