एडीसी ने ऑनलाइन प्रश्न मुकाबलों के जिला और राज्य स्तर के विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

जालंधर,(विशाल)-राज्य और ज़िला स्तर पर करवाए गए पी.डब्लयू.डी. वोटरों और व्यक्तियों के ऑनलाइन मुकाबलों में पहले तीन स्थानों पर रहे उम्मीदवारों को सम्मानित करने के लिए आज पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया, जिसमें अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल)-कम -ज़िला नोडल अधिकारी स्वीप जसबीर सिंह ने विजेताओं को मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब, चंडीगढ के हस्ताक्षर वाले प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि पी. डब्लयू. डी. वोटरों और व्यक्तियों को चुनाव प्रक्रिया में शामिल करवाने और लोकतंत्र में भागीदार बनाने के लिए यह मुकाबले करवाए गए। उन्होनें कहा कि इन मुकाबलों के द्वारा मतदान के महत्व और पी. डब्लयू. डी. व्यक्तियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब के आदेशों अनुसार अलग-अलग श्रेणियों के वोटरों और व्यक्तियों के 20 नवंबर 2020 को ज़िला स्तर पर ‘गूगल फार्म’ के द्वारा ऑनलाइन क्विज़ मुकाबले करवाए गए, जिनमें 505 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। राज्य स्तर पर करवाए गए ऑनलाइन क्विज़ मुकाबलों के 8 विजेताओं को सम्मानित किया गया, वहीं ज़िला स्तर पर विजेता रहे 17 प्रतिभागियों का भी सम्मान किया गया। उन्होनें बताया कि राज्य स्तर पर करवाए गए ऑनलाइन क्विज़ मुकाबलों में दीपक रैड्क्रास स्कूल फॉर डैफ, डांस में भवनीश गुरू गोबिन्द सिंह एवेन्यू, फेस पेंटिंग में गीतेश मढोक माडल टाऊन, फेंसी ड्रेस में इशविन्दर सिंह, फरैंडज़ कालोनी, चित्रकारी में राहुल रेड क्रास स्कूल फार डैफ, कविता मुकाबलों में वरिन्दर, गाँव रंधावा मसन्दा, गीत मुकाबलों में हरजिन्दर सिंह गाँव बिलगा और भाषण मुकाबलो में गीतेश अग्रवाल पुराना लक्षमीपुरा को पहला स्थान हासिल करने पर आज 500 रुपए नकद और प्रशंसा पत्र दे कर सम्मानित किया गया है।जसबीर सिंह ने बताया कि ज़िला स्तर पर अलग -अलग श्रेणियों के आनलाइन मुकाबलों में विजेता रहे प्रतिभागियों का सम्मान प्रशंसा पत्र के साथ किया गया, जिनमें पवनदीप सिंह, कबीर एवेन्यू, पवन कुमार, कोट राम दास, मृणालनी कमल विहार, अरविन्द मिट्ठापुर, सपना फुल्लड़ीवाल, नवजोत सिंह केवल विहार, रेनूं कश्यप अलीपुर, जसजीत कौर माडल टाऊन, वरुण जोशी पालम विहार,जसमीत गाँव अलावलपुर, शोभना गाँव नौली, खुश सोफी गाँव, रिंकू गुरू अमरदास नगर, नेहा वर्मा गाँव बिलगा, अमनदीप सिंह, शाम धीमान रैड्ड क्रास स्कूल फार डैफ्फ और बलजीत कुमार गाँव दादूवाल शामिल हैं। उन्होनें बताया कि विजेताओं के चुनाव के लिए ज़िला स्तर पर ज्यूरी गठित की गई थी, जिसमें ज़िला शिक्षा अधिकारी (सकैंडरी), जालंधर, हरिन्दरपाल सिंह, ज़िला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), जालंधर राम पाल, सहायक ज़िला नोडल अधिकारी (स्वीप) सुरजीत लाल, रोशनी एसोसिएशन फार एम.आर. चिल्डरन के प्रधान अमरजीत सिंह आनंद, पी.डबलियू.डी. वालंटियर मनीष अग्रवाल और स्पैशल एजुकेशन काऊंसलर फार पी.डबलियू.डी. चिल्ड्रेन राजू चौधरी को मैंबर नामज़द किया गया था, जिनकी तरफ से 505 प्रतिभागियों में से अलग -अलग श्रेणियों में पहले तीन स्थानों पर रहे प्रतीभागियों को शार्ट लिस्ट कर डिप्टी कमिश्नर दफ़्तर को भेजे गए नाम मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब को भेजे गए थे। इस अवसर पर ज्यूरी समिति सदस्यों के इलावा हरमिन्दर सिंह चुनाव तहसीलदार, जालंधर और राकेश कुमार चुनाव कानूगो भी मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *