कपूरथला: कपूरथला रेल कोच फैक्टरी (आर.सी.एफ.) लगातार रेल डिब्बों के उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। आर.सी.एफ. ने दिसंबर 2020 में एल.एच.बी. कोचों के कुल उत्पादन और प्रतिदिन उत्पादन दर में रिकार्ड वृद्धि दर्ज की है। आर.सी.एफ. के महाप्रबन्धक रवीन्द्र गुप्ता ने बताया कि दिसंबर 2020 में आर.सी.एफ. ने 5.92 की एवरेज प्रतिदिन उत्पादन दर से 154 रेल डिब्बों का निर्माण किया। नवंबर में आर.सी.एफ. ने 124 डिब्बों का निर्माण करके 5.9 की एवरेज प्रतिदिन उत्पादन दर प्राप्त की थी। जबकि अक्तूबर 2020 में 5.88 कोचों की एवरेज प्रतिदिन उत्पादन दर से 147 डिब्बें का निर्माण किया था। इस वित्तीय वर्ष के सितंबर में आर.सी.एफ. ने 152 डिब्बों का निर्माण किया जोकि दिसंबर से पहले अधिकतम उत्पादन था। दिसंबर में निर्मित 154 डिब्बों में 24 टन भार की ढुलाई क्षमता और 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाले 50 पार्सल कोच तथा 46 ए.सी. कोच शामिल हैं जोकि किसी भी महीने में आर.सी.एफ. का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन है