जालंधर,(विशाल)- फिरोजपुर मंडल की तरफ से अब दिल्ली, मुंबई और वैष्णों देवी के लिए तीन ट्रेनें और चलाई जाएंगी। दो ट्रेनें पहले ही शुरू कर दी गई हैं। इस तरह अब इस रूट पर पांच ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी। रेलवे की तरफ से जालंधर कैंट से स्वराज स्पेशल माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (04671) शुक्रवार सुबह 11.15 बजे चलाई गई। वहीं सर्वोदय स्पेशल माता वैष्णो देवी कटड़ा-गांधीधाम (04675) को शनिवार की सुबह 11.15 बजे चलाया जाएगा।माता वैष्णो देवी कटड़ा-हापा एक्सप्रेस (04677) पांच जनवरी को सुबह 11.15 बजे व माता वैष्णों देवी कटड़ा-जामनगर एक्सप्रेस (04679) छह जनवरी को सुबह 11.15 बजे चलेगी। इससे दो दिन पहले माता वैष्णो देवी-कटड़ा के लिए हेमकुंट एक्सप्रेस व ऋषिकेश-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा एक्सप्रेस चलाई गई थी।दिल्ली व मुंबई के लिए जालंधर कैंट से जेहलम स्पेशल (01078), कटड़ा से दिल्ली (02462), हेमकुंट एक्सप्रेस ऋषिकेश-माता वैष्णो देवी कटड़ा (14610), स्वराज स्पेशल माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस (04672), सर्वोदय स्पेशल माता वैष्णो देवी कटड़ा-गांधीधाम (04676), माता वैष्णों देवी कटड़ा-हापा एक्सप्रेस (04678), माता वैष्णो देवी कटड़ा-जामनगर (04680) व प्रयागराज-ऊधमपुर स्पेशल (04132) ट्रेनें चलाई जा रही हैं।
यह ट्रेनें अभी भी ब्यास-तरनतारन-अमृतसर रूट पर चल रहीं
अमृतसर मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस (02904) और अमृतसर जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल (04650-74) जालंधर से ब्यास, तरनतारन होते हुए अमृतसर आ व जा रही हैं।