जालंधर,(विशाल) जालंधर में यातायात नियमों की अवहेलना करने व बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने वालों पर शनिवार शाम को ट्रैफिक पुलिस का डंडा चला। एडीसीपी गगनेश कुमार के नेतृत्व में विशेष ट्रैफिक अभियान चलाया गया। कई जगह पर नाकाबंदी की गई और नियम तोड़ने वालों, बुलेट पर पटाखे बजाने वालों के चालान काटे गए। इस दौरान वाहनों की चेकिंग भी की गई। श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक) के पास विशेष नाका लगाया गया। दर्जनों वाहनों की तलाशी ली गई।वहीं यातायात नियमों को तोड़ने वाले दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। कई बुलेट मोटरसाइकिल के साइलेंसर फटे हुए थे, उनके चालान काटे गए। एडीसीपी गगनेश कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेशों पर यह अभियान चलाया गया है। लोगों को यातायात नियम मानने के लिए प्रेरित भी किया गया और नियम तोड़ने वालों के चालान भी काटे गए। उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।