रात दस बजे के बाद की न्यू ईयर पार्टी तो पुलिस करेगी कार्रवाई

जालंधर,(विशाल) नववर्ष 2021 के स्वागत के लिए जिले के होटल व रेस्तरां सज चुके हैं। कई होटलों ने न्यू ईयर के जश्न के लिए डीजे की व्यवस्था की है। क‌र्फ्यू के कारण रात दस बजे होटल बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे में लोगों को दो घंटे पहले ही हैप्पी न्यू ईयर बोलना पड़ेगा। रात दस बजे के बाद लोग पार्टी करते हैं तो पुलिस कार्रवाई करेगी। शहर के कुछेक होटलों व रेस्तरां में सुबह से न्यू ईयर पार्टी शुरू हो जाएगी। रेस्तरां देसी मूड, द थ्रो बैक, होटल कमल ग्रैंड व ब्रू टाइम्स में डीजे पार्टी रखी गई है। पार्टी में शामिल होने के लिए पास की सुविधा नहीं रखी गई है। लोग सिर्फ डीजे पर डांस कर सकते हैं।नववर्ष पर होटल व रेस्तरां में पार्टी करने वालों को खाने-पीने का अंतिम आर्डर रात 9.30 बजे तक देना होगा। नववर्ष को लेकर सेहत विभाग की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। लोग नए साल का जश्न मनाएंगे और डाक्टर व मेडिकल स्टाफ सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला ने बताया कि आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सेहत विभाग पूरी तरह से तैयार है। सेहत विभाग की ओर से जिले के सिविल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड तैयार रखा जाएगा। वहां एक इमरजेंसी मेडिकल अफसर तथा एक रेजिडेंट मेडिकल अफसर के अलावा नर्सिंग स्टाफ व दर्जा चार कर्मी तैनात रहेंगे। कोरोना वार्ड में स्टाफ रोजमर्रा की तरह ड्यूटी पर रहेगा। अप्रिय घटना से निपटने के लिए स्पेशलिस्ट डाक्टरों को आन काल अलर्ट रखा गया है। जरूरत पड़ने पर वो तुरंत अस्पताल पहुंच जाएंगे। इसके अलावा वार्डों में भी टीमें तैनात रहेंगी।सेहत विभाग के सिविल अस्पताल नकोदर व फिल्लौर के अलावा तमाम प्राइमरी हेल्थ सेंटरों तथा कम्युनिटी हेल्थ सेंटरो में इसी तरह इमरजेंसी में डाक्टर व स्टाफ तैनात रहेगा। इमरजेंसी में इस्तेमाल की जाने वाली तमाम दवाइयों का पर्याप्त मात्रा में स्टाक है। उन्होंने कहा कि नए साल का जश्न मनाते समय मुंह पर मास्क, आपस में दो मीटर की दूरी तथा बार-बार हाथ धोने की बात न भूलें।पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि नए साल पर भी क‌र्फ्यू लगा हुआ है। शहर भर में लगभग 1200 पुलिस मुलाजिम तैनात रहेंगे। थानों की पुलिस इस कार्य में जुटी रहेगी कि कहीं भी कोई उनके क्षेत्र में हुड़दंग न मचाने पाए। इसके अलावा शहर के प्रमुख चौराहों पर भी टीमें तैनात रहेंगी। यही नहीं जरूरत पड़ी तो पीएपी से भी जवानों को बुलाकर शहर के प्रमुख स्थानों पर तैनात करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *