जालंधर,(विशाल) साल 2020 में कोरोना वायरस से परेशान शहर के लोग इस बार नए साल का जश्न भी दिल खोलकर नहीं मना पा रहे हैं। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर कोरोना वायरस महामारी और रात दस बजे के बाद कर्फ्यू का साया रहेगा पहली जनवरी से पंजाब सरकार ने रात का कर्फ्यू हटाने की घोषणा की है लेकिन 31 दिसंबर की रात दस बजे के बाद कर्फ्यू लागू रहेगा। यानी लोग होटलों आदि में दस बजे तक ही जश्न कर सकते हैं। होटल इंडस्ट्री तमाम कोशिश के बाद भी इस बार लोगों में पार्टी के लिए कम ही उत्साह नजर आया है। दूसरी ओर, पुलिस ने रात का कर्फ्यू लागू करवाने की तैयारी कर ली है। शाम से ही पुलिस पार्टियों को चौक चौराहों पर तैनात कर दिया गया है। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर पहले कह चुके हैं कि किसी को भी सड़क पर जश्न मनाने की अनुमति नहीं होगी। ऐसा करने वालों को पुलिस पकड़ लेगी।वीरवार शाम से ही चौक-चौराहों पर तैना पुलिस किसी को बेवजह तंग नहीं कर रही। इसके बावजूद कर्फ्यू के शाम 6 बजे के बाद शहर की सड़कों पर चहल-पहल कम हो गई है। लोग अपने घर की चारदीवारी के अंदर ही नए साल का स्वागत करने को वरीयता दे रहे हैं।पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। ढील के किसी प्रकार की कोई आदेश नहीं आए हैं, जिसके चलते सभी थानों की पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि रात दस बजे के बाद सड़कों पर दिखने वाला लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।