घर-घर रोजगार योजना में प्लेसमेंट कैंप 23 और 24 दिसंबर को

 

जालंधर(,विशाल) बेरोजगार युवाओं के लिए अपना काम शुरू करने और नौकरी देने के लिए पंजाब सरकार की ओर से 23 और 24 दिसंबर को स्व-रोजगार-कम-प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंप का आयोजन घर-घर रोजगार और कारोबार योजना के तहत जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो करवा रहा है। रोजगार जनरेशन और प्रशिक्षण अधिकारी रणजीत कौर बोपाराए ने बताया कि 23 दिसंबर को जिला उद्योग केंद्र, फोकल प्वाईंट और 24 दिसंबर को ब्लाक विकास पर पंचायत दफ्तर आदमपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ये प्लेसमेंट कैंप लगाए जा रहे हैं। बोपाराए ने बताया कि इन कैंपों में इलाके के सभी बैंक हिस्सा लेंगे और अलग-अलग स्व-रोजगार कर्ज योजनाओं के तहत अपना कारोबार शुरू करने के इच्छुक आवेदकों को लोन की सुविधा उपलब्ध करवाएंगी। कैंप में हिस्सा लेने के इच्छुक युवा और ज्यादा जानकारी के लिए 90569 -20100 पर संपर्क कर सकते हैं।कैंप में पांच कंपनियों आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, पुखराज हेल्थकेयर, ए-वन इंटरनेशनल और इजाइल हेल्थकेयर भी भाग लेंगी। ये कंपनियां नौकरी के लिए उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेकर उनका चुनाव करेंगी। उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में इंटरव्यू के लिए दसवीं/बारहवीं/ग्रेजुएशन/एमए आदि शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *