जालंधर,(विशाल)- गुलाब देवी रोड से शहीदबाबू लाभ सिंह नगर नागरा गांव को जाती सड़क पर बने नाले पर लगी ग्रिल पिछले लंबे समय से टूट चुकी है। इसका निर्माण करवाना तो दूर की बात है, रिपेयर भी नहीं की जा सकी है। इस कारण इस रोड से गुजरते वक्त दुर्घटना की संभावना बढ़ जाता है। इस रोड के आस पास स्थित घनी आबादी वाली रिहायशी कालोनियों में रहने वाले लोग रात में यहां से गुजरने की बजाए नागरा गांव की तरफ से होते हुए घरों को पहुंच रहे है ऊपर से गंदे नाले की साइड ग्रिल टूटी होने के चलते यहां से गुजरना खतरे से खाली नहीं। रात के समय यह खतरा और भी बढ़ जाता है। इस बारे में इलाके के दुकानदार रवि पाल बताते हैं कि गंदे नाले पर बनी ग्रिल टूट टूटी होने के चलते लोग इस रोड की बजाय नागरा की तरफ से गुजरने को विवश हो गए हैं। जिससे निश्चित रूप से इस रोड का कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।लोगो ने निगम से इस ग्रिल का जल्द से जल्द निर्माण करवाने की मांग रखी। प्रदीप भगत ने कहा कि ग्रिल टूटी होने से इलाके में दिन भर ट्रैफिक जाम रहता है। कारण, इस रूट से एक समय से एक वाहन ही गुजर सकता है