सिरसा, ( पवन शर्मा )………पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला भर में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विषेश अभियान के तहत कार्वाही करते हुए जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान गांव उमेदपुरा क्षेत्र से बोलेरो गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों को लाखों रुपए किमत की एक किलोग्राम अफीम व 5 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ काबू किया है । है । इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए जिला की सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान विनोद कुमार पुत्र काशीराम निवासी चक 9KNN रतनपुरा जिला हनुमानगढ़ व हिम्मत सिंह उर्फ मीतू पुत्र जगतार सिंह वासी चक 12 KNN रतनपुरा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है । सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि स्टाफ की एक टीम सहायक उप निरीक्षक दीपक कुमार के नेतृत्व में गश्त व चैकिंग के दौरान उमेदपुरा क्षेत्र में मौजुद थी । इसी दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बोलेरो जीप नंबर RJ49UA 0160 में सवार दो नशा तस्करों से एक किलोग्राम अफीम व 5 किलोग्राम डोडापोस्त बरामद की गई है । उन्होंने बतलाया की पकड़े गए व्यक्तियों से सप्लायर के बारे नाम पता मालूम कर तीन लोगों के खिलाफ ऐलनाबाद थाना में अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है । उन्होने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।