पीएपी चौक पर हाई मास्ट लाइटें लगाने और चौक के सुंदरीकरण के काम का विधायक राजिंदर बेरी ने लिया जायजा

जालंधर,(विशाल) शहर के एंट्री प्वाइंट पीएपी चौक जल्द रात में हाई मास्ट लाइटों की रोशनी में जगमगाएगा। इसके लिए आजकल यहां पोल्स पर हाई मास्ट लगाने का काम जोर-शोर से चल रहा है। मंगलवार को हाई मास्ट लाइटें लगाने और चौक के सुंदरीकरण के काम का विधायक राजिंदर बेरी ने जायजा लिया। इस मौके पर विधायक बेरी ने कहा कि पीएपी चौक को विकसित करने पर पूरी नजर रखी जाएगी ताकि काम में कोई लापरवाही ना हो सके। उन्होंने कहा कि अमृतसर की तरफ से रोड की एक्सटेंशन भी होगी जिस पर 30 कराेड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बाद ट्रैफिक में और सुधार होगा और दुर्घटनाएं खत्म होंगी।वर्तमान में यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी हाई मास्ट लाइट लगा रही है। इसके अलावा पौधरोपण और चौक के सुंदरीकरण का काम भी जारी है। चौक दिखने में सुंदर लगे इसके लिए यहां पर मोरों की सुंदर मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं। सुंदरीकरण के तहत चौक पर राउंडअबाउट का निर्माण किया जा रहा है। साथ लंबे समय तक यहां बरसात में वाटरलागिंग की समस्या रही है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए दो वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किए जा रहे हैं।बता दें कि पीएपी चौक के पुनर्निमाण में विधायक बेरी का बड़ा योगदान रहा है। इससे पहले चौक का निर्माण करीब 12 साल तक लटका रहा था। विधायक बेरी के प्रयासों के बाद पिछले 2 साल में चौक के सुंदरीकरण का काम दोबारा शुरू हुआ और अब इसे बिल्कुल नया लुक दिया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *