जालंधर,(विशाल)-एक बार फिर से अब सोमवार को परिवहन सेवाएं चालू रहने को लेकर भारी असमंजस नजर आ रहा है। सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में धरने आयोजित करने की घोषणाएं की जा रही हैं और कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इसका असर परिवहन सेवाओं पर भी पड़ सकता है। पहले की ही भांति इस बार भी अभी तक प्रदेश में बस परिवहन चालू रखने को लेकर मुख्यालय की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।हालांकि बीते मंगलवार को हुए बंद के दौरान परिवहन सेवाएं भी पूरी तरह से ठप रही थी और मुंबई-आदमपुर के मध्य आपरेट होने वाली स्पाइसजेट फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया गया था। हालांकि फ्लाइट कैंसिल करने की वजह टेक्निकल ही बताई गई थी। परिवहन सेवाएं चालू रहने को लेकर फैले असमंजस के चलते अब कई लोगों ने अपने ट्रैवलिंग प्लान तक बदल दिए हैं। पंजाब रोडवेज जालंधर के जनरल मैनेजर नवराज बातिश ने कहा कि फिलहाल उनके पास सोमवार को बस आपरेशन जारी रखने व बंद करने को लेकर मुख्यालय से कोई आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।फिलहाल वह यही कह सकते हैं कि सोमवार को भी सामान्य दिनों की तरह आपरेशन चलेगा। अगर शाम तक मुख्यालय से कोई आदेश प्राप्त होते हैं तो फिर आदेशों के मुताबिक ही अगली कार्रवाई की जाएगी।