जालंधर,(विशाल)- किसानों के आंदोलन की वजह से रेलवे की तरफ से कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया और उनके चलने के स्टेशनों में भी बदलाव किया है। यह ट्रेनें जालंधर, अमृतसर व लुधियाना स्टेशनों पर नहीं आएंगी। ये ट्रेनें या तो नई दिल्ली तक आएंगी, या अंबाला व चंडीगढ़ स्टेशन तक। इन्हीं स्टेशन से उन्हें वापसी के लिए रवाना किया जाएगा। ऐसे में यात्रा करने से पहले ट्रेन की स्थिति जरूर चेक करें, क्योंकि कहीं ऐसा न हो कि आप इन ट्रेनों का इंतजार अपने बोर्डिंग स्टेशन से ही करते रहे और ट्रेन कहीं और से चले। इसी तरह से रविवार और सोमवार को चलने वाली सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस को रद कर दिया है।
ट्रेनों की स्थिति देखें, कौने सी ट्रेन चलेगी और कौन सी नहीं
04650-74 अमृतसर जयनगर स्पेशल ट्रेन अमृतसर, तरनतारन, ब्यास, जालंधर से होकर ही चलेगी।
29 जनवरी को 05531 सहरसा अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और 30 नवंबर को 05532 अमृतसर सहरसा स्पेशल ट्रेन को रद कर दिया है।
फिल्लौर में गोली लगने से ट्रैक्टर पर जा रहे व्यक्ति की हालत गंभीर हो गई है।
यह ट्रेनें हुई शाट टर्मिनेट, जालंधर-अमृतसर तक नहीं आएंगी
02716 अमृतसर नादेड़ एक्सप्रेस 29 नवंबर को नई दिल्ली से चलेगी।
02926 अमृतसर बांद्रा टर्मिनल चंडीगढ़ तक ही 28 नवंबर को आएगी और 29 नवंबर को भी यहीं से चलेगी।
02357 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस अंबाला तक 28 नवंबर को आएगी।
02358 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस 30 नवंबर को अंबाला से चलेगी।
02025 नागपुर अमृतसर 28 नवंबर को नई दिल्ली तक ही आएगी।
02026 अमृतसर नागपुर एक्सप्रेस 30 नवंबर को नई दिल्ली से ही चलेगी।
04651 जय नगर अमृतसर एक्सप्रेस 29 नवंबर को अंबाला तक ही आएगी और यहीं से चलाया जाएगा।