बिना मंजूरी बज रहे लाउडस्पीकर-प्रेशर हॉर्न व DJ के खिलाफ मिशन 6213 पंजाब सदस्यों ने किया प्रदर्शन।

जालंधर ,(विशाल)-ऊंची आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकर, प्रेशर हॉर्न और DJ के खिलाफ मिशन 6213 पंजाब के सदस्यों ने शनिवार को पुडा ग्राउंड में प्रदर्शन किया। मिशन के प्रधान प्रोफेसर MP सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट की तरफ से सख्त आदेश जारी किए गए हैं कि बिना परमिशन स्पीकर नहीं बज सकते। इसके बावजूद जालंधर में बिना किसी इजाजत के स्पीकर बजाए जा रहे हैं और प्रेशर हॉर्न का भी जमकर इस्तेमाल हो रहा है।रात धार्मिक समागम से लेकर प्राइवेट पार्टियों में DJ बजाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर प्रशासन की तरफ से कई बार धार्मिक मामला बताकर कार्रवाई नहीं की जाती, जबकि इस बारे में सुप्रीम कोर्ट पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि स्पीकर का धर्म से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हर तरह का इंसाफ हाईकोर्ट से ही मिलना है तो प्रशासनिक अधिकारी बताएं कि उनकी क्या ड्यूटी है?प्रशासन के पास महीनों से लाउडस्पीकरों के खिलाफ शिकायतें पेंडिंग पड़ी हुई हैं, लेकिन अफसर इन्हें गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अगर उन्हें लाउडस्पीकर या DJ आदि से परेशानी होती है तो 112 पर कॉल करके शिकायत करें। उनकी संस्था की तरफ से जल्द ही जालंधर में बिना मंजूरी बज रहे स्पीकर और उनके खिलाफ कार्रवाई न करने वाले अफसरों के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट डाली जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *