किसानों के समर्थन में जहां शहर के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूर्णतय बंद रखी

कालांवाली, (पवनशर्मा)-केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के खिलाफ किसान संगठनों के आह्रावान पर शुक्रवार को भारत बंद के लिए फैंसले का शहर में काफी असर देखने को मिला। किसानों के समर्थन में जहां शहर के सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूर्णतय बंद रखी। वहीं हलका विधायक शीशपाल केहरवाला , संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, कांग्रेस नेता खुशवंत सिंह गदराना, आम आदमी पार्टी की जोन प्रधान दर्शना कौर व महिला प्रधान देवेंद्र कौर के अलावा आढ़तियों, मुनीमों, मजदूरों, धार्मिक, सामाजिक ,राजनैतिक संगठनों के पदाधिकारियों ने धरने पर पहुंचकर किसानों का समर्थन किया। इस दौरान उन्होंने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन अध्यादेश किसानों व आढ़तियों के हित में नहीं है। इससे किसान खत्म हो जायेंगे और किसानों के बिना देश भर में कारोबार भी ठप्प होकर रह जाएगें। इसलिए सभी लोग किसानों के साथ है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान उपमंडल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। प्रदर्शनकारियों के साथ नायब तहसीलदार राम निवास, थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। किसान सैल, भारतीय किसान यूनियन, अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले उपमंडल के विभिन्न गांवों के सैंकड़ों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों पर सवार होकर अनाज मंडी में एकत्रित हुए। इसके बाद किसान नेता गुरनाम सिंह पक्का शहीदां, गुरदास सिंह लक्कड़वाली, राजकुमार शेखपुरियां, गुरनाम सिंह देसूमलकाना, बिंदर सिंह सिंघपुरा के नेतृत्व में किसानों, आढ़तियों एसोसिएशनों के प्रधान प्रदीप जैन व प्रधान विनोद मित्तल के नेतृत्व में आढ़तियों, एकाऊंटेंट एसोसिएशन के प्रधान रतीश सिंगला के नेतृत्व में मुनीमों, मजदूर एसोसिएशन के प्रधान मुकेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *