भारत बंद के दौरान धरने पर बैठकर मोदी सरकार के नारेबाजी करते हुए किसान

कालांवाली (पवनशर्मा)

संसद में पारित तीन कृषि विधेयकों के खिलाफ शुक्रवार को बस स्टैंड के नजदीक धरना प्रदर्शन करते हुए बैठ गये। धरने पर बैठे किसानों को अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया। किसान नेता कौर सिंह कुंडर ने कहा कि केंद्र सरकार किसान मजदूर व व्यापारी विरोधी सरकार है। सरकार जब तक तीनों कृषि विधेयक वापिस नही लेती तब तक सरकार विरोधी रोष प्रदर्शन जारी रहेगा।
आज ओढ़ा के सभी बाजार व दुकानें पूरी तरह से बंद रहे। इस अवसर पर दर्शन सिंह मलकाना, मनजीत सिंह, हीरा सिंह कुंडर, गुरजंट सिंह, हरबंश सिंह, बाबू सिंह, संतोख सिंह राकेश कुमार बग्गा सिंह सहित अनेक किसान मौजूद रहे।