जालंधर, (विशाल )-शनिवार को ईद-उल-जुहा (बकरीद) को लेकर शनिवार को खुदा की इबादत में हाथ उठे।कोरोना वायरस के चलते मस्जिद की बजाये मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने अपने-अपने घरों में रहकर नमाज अदा की। इसके उपरांत मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने परिवारों के साथ भोजन का आनंद लिया।रमजान माह खत्म होने के दो माह 10 दिन बाद शनिवार को ईद-उल-जुहा यानी बकरीद मनाई गई। जिसे लेकर पहले से ही मुस्लिम नेताओं तथा मस्जिद के मौलाना ने लोगों को घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करने का आह्वान किया था।वहीं, खांबरा स्थित मस्जिद कुबा में मुस्लिम भाईचारे के सदस्यों ने एकत्रित होकर बकरीद की नमाज अदा की। पुलिस की उपस्थिति में एकत्रित हुए मुस्लिम भाईचारे के लोगों को शारीरिक दूरी तथा स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। नमाज अदा करते समय लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना की और शारीरिक दूरी बनाकर रखी