जालंधर, (विशाल)-काला सिंघा रोड बस्ती शेख में मामूली बरसात के बाद जलभराव हो जाता है। मामूली बरसात के बाद यहां पर होने वाले जलभराव से गुजरना आसान काम नहीं होता है।प्रशासन के समक्ष बार-बार मांग करके थक चुके दुकानदारों ने शनिवार को अनोखे ढंग से रोष प्रदर्शन किया। इसके तहत बारिश के पानी के बीच टेबल-कुर्सियां लगाकर चाय पान का आनंद लिया। इलाके के दुकानदार सोनू वर्मा, कुलविंदर सिंह तथा गुरविंदर सिंह ने बताया कि लोगों की मांग को लेकर प्रशासन ने कभी भी गंभीरता नहीं दिखाई हैं। बरसात के दिनों में प्रभावित हो कारोबार तथा दुर्घटना का शिकार हो रहे लोगों की समस्या की तरफ प्रशासन ध्यान नहीं दे रही है। दुकानदारों ने कहा कि सड़क पर जगह-जगह पड़े हुए गड्ढे तथा उनमें भरा बारिश का पानी राहगीरों के लिए समस्या पैदा करता और दुर्घटना का कारण बनते हैं। यही कारण है कि इस रोड से अवगत लोग बारिश के दिनों में जहां से गुजरने से कतराते हैं।अब इस बारिश के पानी के साथ समझौता करते हुए इसमें बैठकर चाय पानी पीना पड़ रहा है।