जिला प्रसाशन ने आधुनिक समान और कई सुविधाओं से लैस एंबुलेंस की तैयार

जालंधर (विशाल )जिला प्रशासन की तरफ से आधुनिक समान के साथ लैस एंबुलेंस तैयार की गई है, जो लोगों की कीमती जानें बचाने के लिए सहायक साबित होगी। इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए जिलाधीश घनश्याम थोरी ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये गए मिशन फतेह के अंतर्गत कोविड -19 के कारण कीमती जान बचाने के लिए जिला प्रसाशन की तरफ से प्रयत्न किये जा रहे हैं और यह एंबुलेंस तैयार की गई है, जिसमें गंभीर हालत वाले मरीज़ों को तत्काल राहत प्रदान की जायेगी। उन्होनें बताया कि एंबुलेंस में पोरटेबल वेंटिलेटर, मौनिटर समेत डैफिबरीलेटर, पंप इनफ्यूज़न व्यवस्था और सकशन मशीन उपलब्ध है। उन्होनें कहा कि गंभीर हालात वाले मरीज़ों को तुरंत इसकी ज़रूरत पड़ती है और इस सुविधा के साथ कीमती जान बचायी जा सकती है।थोरी ने बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार जहाँ राज्य में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए वचनबद्ध है, वहां पंजाब निवासियों की सुरक्षा यकीनी बनाने के लिए मिशन फतेह की शुरुआत भी की गई है, जिसके अंतर्गत जनता को कोरोना से बचाव के लिए सावधानियों के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होनें अपील करते हुए कहा कि कोविड -19 के इस नाजुक दौर में जिला निवासियों को ख़ुद जागरूक के साथ दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए, जिससे कोरोना से बचा जा सके। उन्होनें कहा कि एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह जरूरत के समय घर से बाहर निकलना चाहिए और घर से बाहर जाते मास्क का प्रयोग करना बहुत ज़रूरी है। इसके इलावा सामाजिक दूरी के साथ 20 सेकिंड तक हाथ धोने चाहिएं।डिप्टी कमिशनर ने कहा कि चाहे जिले में कोरोना केस आ रहे हैं, परन्तु मौत दर काफ़ी कम है और इस दर को ओर घटाने के लिए जिला प्रसाशन की तरफ से गंभीरता के साथ काम किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों के इलावा प्राईवेट अस्पतालों की तरफ से भी कोरोना पोजिटिव मरीज़ों का इलाज शुरू कर दिया गया है। उन्होनें कहा कि सैंपल लेने से ले कर मरीज़ों के इलाज तक प्रसाशन की तरफ से निगरानी की जा रही है, जिससे मरीज़ों को इलाज दौरान किसी प्रकार परेशानी का सामना न करना पड़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *