जालंधर, बस्ती बाबा खेल थाने के अंतर्गत पड़ते राजनगर में बीती देर रात मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने एक युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करते हुए 30 हजार की नगदी और बुलेट मोटरसाइकिल लूट कर ले गए। इस वारदात के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। जाते-जाते लुटेरे ललकारे मारते हुए बोल गए कि गोपी खालसा नाम है मेरा। हमले में जख्मी युवक को जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उपचारधिन दीपक पुत्र वरिंदर कुमार निवासी पृथ्वी नगर के रूप में हुई है। जानकारी देते हुए दीपक कुमार ने बताया कि वह फ्लेक्स प्रिंटिंग का काम करते हैं रात्रि राजनगर से ₹30000 पेमेंट लेकर वापस आ रहे थे जैसे ही वो राजनगर के शराब के ठेके के समीप पहुंचे तो तीन युवक पहले ही अंधेरे का फायदा उठाकर खड़े थे और आते ही पहले मोबाइल और खोने लगे जब इसका विरोध किया तो तेजधार हथियारों से हमला कर जेब से 30 हजार की नगदी और बुलेट मोटरसाइकिल छीन कर युवक फरार हो गए। घटना की सूचना बस्ती बावा खेल पुलिस को दी गई है पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।