जालंधर, (विशाल)-शहर में शनिवार को 54 नए कोरोना मरीज मिले है। इनमे से कुछ शहर के बाहर के निवासी है जिनकी गिनती शहर में नही की जाएगी परन्तु इलाज जालंधर में ही होगा। इस बारे पुष्टि फरीदकोट लैब से पुष्टि की गई है जबकि टी.पी. सिंह ने कहा कि अभी रिपोर्ट आई है परन्तु जानकारी जांची जा रही है।