जालन्धर, (संजय शर्मा/रोजाना आजतक)-करोना वाईरस महामारी के दौरान हर तरफ वाईरस का प्रभाव सुनने को मिल रहा है। पंजाब सरकार की तरफ इसके बचाव हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहें हैं। इसमें पुलिस अधिकारी अहम भूमिका निभा रहें हैं। उनके इन्हीं व्यवहार को देखते हुए आज ऑल इंडिया एंटी क्रपशन कमेटी के अस्टिैंट नैशनल जनरल सैक्टरी विक्रम भंडारी ने थाना भारगो कैंप के इस्पैक्टर एसएचओ भगवंत भूल्लर, सब इस्पैक्टर संदीप कौर गिल, एसआई विजय कुमार, एचसी कुलवंत सिंह प्रशंसा पत्र देकर सम्मनित किया। इस दौरान विक्रम भंडारी ने कहा कि आगे भी हमारी संस्था ऐसे अधिकारीयों को सम्मानित करती रहेगी।