Donald Trump वीडियो में उन्हें ‘उल्लू’ की तरह तेज और चालाक बता दिया

वाशिंगटन, (R.aajtak.com)-अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव 2020 (US Presidential elections 2020) के लिए रिपब्लिकन पार्टी ने सर्वसम्मति से डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को अपना उम्मीदवार चुना है. डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से जो बिडेन मैदान में हैं और जब से उन्होंने उपराष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की कमला हैरिस को कैंडिडेट बनाया है तब से चुनाव और रोचक हो गया है. सिर्फ डेमोक्रेट ही नहीं रिपब्लिकन्स के लिए भी भारतीय और एशियाई मूल के वोटर्स अहम् हो गए हैं और उन्हें रिझाने के लिए ट्रंप समर्थक नए-नए तरीके अपना रहे हैं. हालांकि ऐसे ही एक प्रयास के दौरान ट्रंप समर्थक टोमी लैरेन (Tomi Lahren) सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो गयी हैं. अमेरिकन कंजर्वेटिव कमेंटेटर और टेलीविजन होस्ट टोमी लैरेन ट्रंप की समर्थक हैं और बीते दिनों सोशल मीडिया पर के लाइव के जरिए ट्रंप के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही थीं. टोमी वीडियो में भारतीय लोगों को ट्रंप के कैम्पेन ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ को भारी समर्थन देने के लिए धन्यवाद दे रही हैं. हालांकि इसी वीडियो में उन्होंने ट्रंप की तारीफ और भारतीयों को लुभाने के लिए कुछ हिंदी शब्दों के इस्तेमाल की कोशिश की. इसी दौरान उन्होंने कहा कि ट्रंप ‘उल्लू’ की तरह तेज और समझदार हैं. भले ही अमेरिका में उल्लू को तेज माना जाता हो लेकिन भारत में इसका मतलब कुछ और ही समझा जाता है है. टोमी के ट्रंप को उल्लू कहने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *