मंगलवार को सीबीआई की टीम सुशांत के फ्लैट में उसके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और नौकर दीपेश सावंत को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। आपको बता दें कि ये तीनों व्यक्ति राजपूत के घर पर मौजूद थे जब बांद्रा के फ्लैट में बॉलीवुड अभिनेता का 14 जून को अपने कमरे में लटका हुआ मिला था। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच तलाशने में जुटी सीबीआई टीम पूरी तरह से एक्शान में है। सीबीआई ने इस मामले के पांच टीमें बनाई है। वहीं पहले इन पांच दिनों में सीबीआई की टीम सुशांत के कुक नीरज, दोस्त सिद्धार्थ पिठाने और नौकर दीपेश सावंत से कई बार पूछताछ कर चुकी है। सीबीआई की टीम बांद्रा पुलिस स्टेशन से सुशांत की मौत से जुडे दस्तावेज भी ला चुकी है और उसके घर जाकर 14 जून के सीन को रिक्रिएट भी कर चुकी है।