जालंधर, (विशाल)-डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने कहा कि जिला प्रशासन पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार योजना के तहत 24 से 30 सितंबर तक आनलाइन रोजगार मेला करवाएगा। बुधवार को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीसी ने कहा कि इस ऑनलाइन रोजगार मेले में 10,000 नौकरियां दी जाएगी। दुनिया भर से उद्योगपति और प्रमुख कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेंगी ।डिप्टी कमिशनर ने कहा कि यदि किसी कंपनी की तरफ से फिजिकल इंटरव्यू की इच्छा जताई जाती है तो डीएवी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, लायलपुर खालसा कॉलेज और सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन शाहपुर कैंपस में इंटरव्यू का रखा जाएगा। यहां कोरोना के मद्देनजर पंजाब सरकार की तरफ से जारी हिदायतों का पालन यकीनी बनाया जाएगा। डीसी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे जीवन में नई ऊंचाई छूने और सफलता पाने के लिए बड़े सपने देखें। इस तरह के रोजगार मेले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगे। डीसी थोरी ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है ताकि वे राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में हिस्सा दे सकें। बैठक में डीबीईई की डिप्टी डायरेक्टर सुनीता कल्याण, डीडीपीओ इकबालजीत सिंह, दीपक भल्ला, पेरी सैनी, जसवीर सिंह, सुखपाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह और अन्य उपस्थित थे।अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला रोजगार और एंटरप्राइज (डीबीईई) के सीईओ विशेष सारंगल ने कहा कि जिला प्रशासन और डीबीईई के अधिकारियों की इस संबंधी डयूटी लगा दी गई है। उन्होनें युवाओं को न्योता दिया कि वे इस रोजगार मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और http://pgrkam.com पर अपना नामाकंन करवाएं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जानकारी के लिए 0181-2225791 और 9056920100 पर भी संपर्क किया जा सकता है