जालन्धर, (संजय शर्मा)-प्रिंट एंड इलेक्ट्रानिक मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरिंदर पाल को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। सुरिंदर पाल की कुछ दिन पहले तबीयत खराब थी, जिसके चलते उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। बुधवार को आए 40 मरीजों में सुरिंदर पाल की रिपोर्ट भी पाजिटिव आ गई। फिलहाल सुरिंदर पाल ने खुद को Home क्वारेंटाइन कर लिया है। अब उनके परिवार के भी टेस्ट लिए जाएंगे। बताया जा रहा है सुरिंदर पाल ने सोमवार को कोरोना टेस्ट करवाया था और शनिवार को सुरिंदर पाल पाल विधायक राजिंदर बेरी के साथ हुए पत्रकारों के विवाद को निपटाने के लिए सेन्ट्रल टाउन में एक वेब पोर्टल के दफ्तर में बैठे थे जहा कई पत्रकारों की मौजूदगी भी थी. इसके अलावा पेमा के प्रधान होने के कारण रोजाना सुरिंदर पॉल कई पत्रकारों से मिलते है.इसके अलावा कई पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से भी सुरिंदर पॉल सम्पर्क में रहे है. सुरिंदर पाल के कहना है की वो फील्ड में सोशल डिस्टेंस और मास्क व् सेनिटाइजर का इस्तेमाल रूटीन में करते रहे है।