जालंधर, (विशाल)-जालंधर में रविवार दोपहर बाद एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि वह मकान मालिक से परेशान था। आज उसने फेसबुक पर लाइव होकर जहर खा लिया। इससे पहले उसने लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी और मकान मालिक के दबाव दोनों के बारे में बात की। पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल की तरफ से पुलिस को सूचित कर दिया गया है।मृतक की पहचान ग्रीन मॉडल टाउन के मकान नंबर पर में रहने वाले गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरी पुत्र देव राज के रूप में हुई है। परिजन के मुताबिक इन्हें यह मकान देखभाल के लिए देकर मकान मालिक हरप्रीत सिंह खुद अर्बन एस्टेट फेज-2 में मायर वर्ल्ड स्कूल के नजदीक रहता है। परिवार की तरफ उसका कोई किराया या बिजली का बिल बाकी नहीं था। यहां तक कि घर सौंपते वक्त हरप्रीत ने कोई किराया, बिजली बिल या अन्य किसी तरह का खर्च नहीं लेने की बात कही थी। रविवार को दोपहर बाद गुरी ने घर में फेसबुक अकाउंट पर लाइव होकर जहर खाकर सुसाइड कर लिया। इससे पहले उसने मकान मालिक हरप्रीत पर तंग करने का आरोप लगाते हुए पूरी दास्तां बयां की है। जहर खा लेने के बारे में पता चलने पर परिजन गुरी को लेकर पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल पहुंचे। पिम्स में कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान गुरप्रीत उर्फ गुरी ने दम तोड़ दिया। अस्पताल की तरफ से इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया गया है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस हालात का जायजा लेने नहीं पहुंची थी।