जालंधर, (विशाल)- फोकल प्वाइंट का बरसाती पानी अनुमति लेकर ड्रेन में गिराया जाएगा और 24 घंटे फोकल प्वाइंट का डिस्पोजल चलाकर पानी साफ कर दिया जाएगा। बहुत जल्द फोकल प्वाइंट की सडक़ों पर पड़े गड्ढों के पैचवर्क का काम भी निपटा दिया जाएगा। यह आश्वासन उत्तरी क्षेत्र से विधायक बावा हैनरी ने आज फोकल प्वाइंट के उद्योगपतियों के साथ बैठक के दौरान दिया। शहर के उद्योगपतियों शरद अग्रवाल, बलराम कपूर, राजीव मित्तल, जसमीत राणा, राजीव गुप्ता, ज्योति प्रकाश, सनी बेदी, पंकज आहूजा, हरविंदर सिंह सचदेवा, नवदीप कुमार, अमित गुप्ता, हरीश कालिया और जालंधर इंडस्ट्रियल फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर सिंह सग्गू ने फोकल प्वाइंट की समस्याओं को लेकर आज उनके साथ मुलाक़ात की थी जिस दौरान हेनरी ने यह आश्वासन दिलाया. हैनरी ने कहा कि फोकल प्वाइंट सीवरेज की सफाई सुपर सक्शन मशीन से की जाएगी। उन्होंने कहा कि सडक़ें के बनाने के लिए टेंडर पड़ चुके हैं और आगामी 2 सप्ताह के भीतर काम भी अलॉट कर दिया जाएगा। हैनरी ने कहा कि एसोसिएशन की मांग थी कि सीवरेज के पानी की समस्या का स्थाई हल निकाला जाए। इसी के मुताबिक अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का टेंडर भी हो चुका है और अगले दो या तीन सप्ताह में कार्य अलॉट कर दिया जाएगा। इससे दो दशक के लिए फोकल प्वाइंट इलाके में वाटर लॉगिंग की समस्या नहीं होगी उन्होंने ने आश्वासन दिया कि उद्योगपतियों की प्रदूषण संबंधी कंसेंट रिन्यूअल 31 मार्च तक करने और पंजाब स्मॉल इंडस्ट्री एंड एक्सपोर्ट कारपोरेशन की तरफ से प्लाट होल्डर्स को प्लॉट कैंसिल करने संबंधी भिजवाए गए नोटिस को लेकर उद्योग मंत्री के साथ बैठक की जाएगी और इसका हल निकाला जाएगा