जालंधर, (विशाल)-जालंधर में थाना रामामंडी के एसएचओ इंस्पेक्टर सुलक्खन सिंह शनिवार को गाड़ी लेकर बाजार में निकले और माइक के जरिये लोगों को समझाने के साथ-साथ स्पष्ट चेतावनी भी दी कि अब किसी को माफ नहीं किया जाएगा।एसएचओ ने कहा कि दुकानों में शारीरिक दूरी बनाई रखी जाए और इसे दुकानदार सुनिश्चित करें। कहीं भी चार से ज्यादा लोग जमा न हों और रेहड़ी वाले भी इस बात का ध्यान रखें। उन्होनें कहा कि सरकार कोरोना वायरस के खात्मे के लिए पूरा जोर लगा रही है, इसलिए आप लोग भी सहयोग करें। उन्होंने कहा, लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कोरोना के खतरे को देखते हुए हम सबको सतर्क होने की जरूरत है। अब पुलिस भीड़ इकट्ठी करने वालों पर धारा 188 आईपीसी के तहत केस दर्ज करेगी। उन्होंने बाजार में आए लोगों से भी अपील की कि सभी मास्क पहनकर रखें। उन्होंने कहा कि अब किसी को माफ नहीं किया जाएगा और कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।