जालंधर, (विशाल)-वार्ड नंबर 65 गाँधी कैंप में सुन्दर टाल वाली गली में पिछले लंबे समय से लोग सीवरेज जाम की समस्या का सामना कर रहे हैं। लोगो की यह समस्या बारिश के दिनों में और भी बढ़ जाती है। सुन्दर टाल वाली गली में रहते लोगों को गली में बारिश व सीवरेज के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। मोहल्ला वासियों मोहन लाल ,मोती, लाडी,पिंटा ,अमरीक सिंह ,गिरधारी लाल,मनीषा शिंदो, रेनू, रानी, का कहना है कि पिछले कई वर्ष से यह समस्या बनी हुई है लोगों का कहना है कि कई बार वह वार्ड पार्षद अंजलि भगत और विधायक को इस समस्या से अवगत करवा चुके है लेकिन अभी तक समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया इस बारे में मुहल्ला निवासी रोशन लाल का कहना है की सीवरेज जाम होने से गंदा पानी ओवरफ्लो हो गलियों में बहता रहता है। और वही गंदा पानी लोगो के घरो के आगे खड़ा रहता है जिस में अब काई जमने के साथ मछरो का पनपना भी शुरू हो चूका वही सुनीता ने कहा की गंदे पानी के जाम होने की वजह से न तो वो घर में रह पा रहे हैं न ही घर से बाहर आ रहे हैं और तो और कि गली में पानी जमा होने से वहाँ से पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है उन्होंने कहा की मुहल्ले में सीवरेज जाम की समस्या के कारण डेंगू मलेरिया जैसी भयानक बीमारियां होने का भी खतरा बढ़ गया और गंदे पानी की बदबू के कारण लोग नर्क से भी बदतर जिंदगी जी रहे है वही मुहल्ला निवासियो ने कहा की अगर उनकी समस्या का स्थाई हल नहीं होता तो आने वाले समय में उन्हें प्रर्दशन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।
क्या कहना था 65 के पार्षद का
ब इस समस्या के बारे में इलाका पार्षद से फ़ोन पर संपर्क कर बात की गई तो पार्षद पति राकेश कुमार गणु ने कहा कि कई बार सिवरेज खोलवा चूका हूं। मैं भी बहूत प्रेशान हूं। आप छापों जो मरजी।