पावरकॉम कर्मियों ने पीर बोदला बाजार पहुंचे मार्केट में खुले पड़े बिजली की नंगे तारों को कवर करना शुरू किया

जालंधर, (विशाल )-पीर बोदला बाजार में तीन दिन पहले बिजली तार की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत के मामले में पावरकॉम की लापरवाही सामने आई थी। मोहल्ले के लोगों ने पावरकॉम के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए प्रदर्शन भी किया था। मंगलवार को आखिरकार पावरकॉम प्रबंधन नींद से जाग गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने बाजार के सभी नंगे तारों के जोड़ कवर करने शुरू कर दिए हैं। पावरकॉम कर्मियों ने मंगलवार दोपहर को बाजार में खुले पड़े बिजली की नंगे तारों के जोड़ कवर करना शुरू कर दिए। सोमवार को ही हंसदा वसदा पंजाब के सदस्यों ने पिता-पुत्र की मौत को बड़ा हादसा मानते हुए एसडीओ व जेई को हटाने की मांग मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व डीजीपी से की। उनका आरोप था कि पीर बोदला बाजार में कई वर्षों से बिजली की तारों बदला नहीं गया है। यहां कई बार बिजली की तार से हादसे हो चुके हैं। कई दुकानें जलकर राख हो चुकी है, बावजूद इसके पावरकॉम प्रबंधन के कान पर जूं नहीं रेगती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *